सनी देओल ने हेमा मालनी से लिया था अपनी माँ के आँसुओं का बदला, उठा दिया था हेमा पर हाथ ये है खबर के पीछे की सच्चाई
सनी देओल बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी अभिनेता है जिन्हें आज के समय के बॉलीवुड में ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे जाना जाता है. सनी देओल की एक्टिंग को पूरे देश मे एक भी शख्स ऐसा नही है जो कि पसन्द नही करता हो. आपको बता दे कि सनी देओल ने रोमांटिक, कॉमेडी और देश भक्ति वाली सभी फिल्मे करी है लेकिन उनकी देश भक्ति वाली फिल्में काफी ज्यादा पसंद आती है. सनी देओल के परिवार के बारे मे बताए तो वह बॉलीवुड के नामी अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे है. सनी देओल के पिता धर्मेंद्र की दो पत्नी है जिनका नाम प्रकाश राज कौर और हेमा मालनी है. सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे है.
सनी देओल इस समय मीडिया में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि हालहि में सनी देओल को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जो को यह है कि जब उनके पिता धर्मेंद्र ने हेमा मालनी से दूसरी शादी करी थी तो उस दौरान सनी देओल की माँ प्रकाश राज कौर ने काफी आँसू बहाए थे और वह सनी देओल से देखे नही गए थे जिसके चलते बोला जाता है कि गुस्से में आकर सनी देओल ने हेमा मालनी पर हाथ उठा दिया था. आगे आपको आर्टिकल के सनी देओल को लेकर पता चला इस बात के बारे में विस्तार से बताते है.
सनी देओल को लेकर आई बड़ी खबर, उठा दिया था गुस्से में आकर अपनी दूसरी माँ पर हाथ
सनी देओल का बॉलीवुड की दुनिया मे काफी बड़ा नाम है जिसके चलते आज के समय मे इन्हें भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे जाना जाता है. सनी देओल के बारे में बताए तो आज के समय मे वह जिस भी मुकाम पर है वहा तक पहुँचना हर किसी के बस की बात नही है. सनी देओल इस समय मीडिया में अपने फिल्मी कैरिएर की वजह से नही बल्कि अपने निजी जीवन को लेकर सामने आई एक खबर की वजह से सुर्खियों में बने है जिसके दौरान बताया जा रहा है कि सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी यानी कि अपनी दूसरी माँ पर हाथ उठा दिया था और उनके साथ काफी गलत व्यवहार किया था.
इस खबर के सामने आने के बाद इस समय हर जगह सनी देओल और हेमा मालनी की ही बाते हो रही है. जब इस खबर की सच्चाई के बारे मे जानने के लिए हेमा मालनी से पूछा गया तो उन्होंने सभी को ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई और अपने आप उन लोगो को इस सवाल का जवाब मिल गया. आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि हेमा मालनी ने सनी देओल को लेकर क्या कहा बयान दिया था.
हेमा मालनी ने उठाया अपने और सनी देओल के रिश्ते की इस सच्चाई से पर्दा, कर दी सभी को बोलती बंद
हेमा मालनी जी एक बॉलीवुड की नामी अभिनेत्री है जिन्होंने चार बच्चो पिता और एक शादी-शुदा आदमी धर्मेंद्र से शादी की है. हेमा मालनी इस समय खुद की निजी जिंदगी को लेकर सामने आई एक खबर की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है जिसमे बताया जा रहा कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने उन पर हाथ उठा दिया था. जब इसके पीछे की सच्चाई के बारे में हेमा मालनी से पूछा गया तो हेमा मालनी कहा कि ऐसा करने के बारे में सनी तो सोच नही नही सकता है क्योंकि वह तो मेरी (हेमा मालनी) काफी ज्यादा इज़्ज़त करता है और मेरा काफी ख्याल रखता है. हेमा मालनी के इस बयान ने सभी को छुप करा दिया और बता दिया कि सनी देओल उन्हें अपनी माँ की तरह ही प्यार करते है और उनका ख्याल रखते है.
No comments:
Post a Comment